रायपुर, 8 अगस्त 2025
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेश की साय सरकार किस तरह शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली हुई है, बच्चों के भविष्य के प्रति बड़ी-बड़ी डीगें हाँकने वाली भाजपा सरकार सिर्फ बैनर पोस्टर प्रचार वाली सरकार है उसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा की चिंता नहीं है मौजूदा सरकार बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है ताकि आने वाले समय में अनपढ़ सरकार से ना सवाल करेंगे और ना ही नौकरी मांगेंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बदहाल स्थिति को उजागर करते हुए हर दिन एक नया वीडियो जनता के बीच लायेगी, जिसमें दिखाया और बताया जाएगा की किस तरह राज्य में शिक्षा को बर्बाद करने पर सरकार तुली है और सरकार की उदासीनता जगजाहिर होगी। वीडियो में देखिएगा की जहां बच्चे पढ़ाई करते हैं वहां के स्कूल जर्जर हालत में हैं, कहीं छत टपक रही है तो कहीं छत ही नहीं है, कहीं पर छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ है जो कभी भी गिर सकता है और बच्चों के साथ बड़ी घटना घट सकती है, जैसा कि सबको पता है कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान के एक स्कूल में जर्ज़र छत गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी थी, वैसी ही घटना छत्तीसगढ़ में भी हो सकती है क्योंकि दूरस्थ इलाकों के स्कूलों के हालात बहुत जर्ज़र हैं।
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में जर्जर और स्तरहीन स्कूलों पर वीडियो बनाया है जिसे हम अगले 7 दिनों में हर एक दिन नये वीडियो के द्वारा सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता को जनता के बीच लाएंगे। जहां राज्य की साय सरकार युक्तियुक्तकरण पर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में कई स्कूल शिक्षक विहीन हैं। और जहां शिक्षक हैं तो एक शिक्षक 5 क्लास को एक साथ एक ही कमरे में बैठाकर पढ़ाई करवा रहे हैं तो आप सोच सकते हैं कि बच्चों के भविष्य के साथ किस तरह भाजपा सरकार खेल रही है। आम आदमी पार्टी आने वाले 7 दिनों में ऐसे ऐसे वीडियो जनता के सामने लायेगी जिसको देखकर आप सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता देखेंगे। हालात देखिएगा की किस तरह प्रदेश के बच्चे और बच्चों के पालक अंधकारमय भविष्य के प्रति चिंतित हैं। हर एक वीडियो आपको दिखाएगा की किस तरह से राज्य सरकार शिक्षा के प्रति अनदेखी कर रही है।