HDFC Bank ने अपने प्रीमियम बैंकिंग सर्विस इम्पोरिया (Imperia) प्रोग्राम के नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है। यह बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि ये बदलाव, नई टोटल रिलेशनशिप वैल्यू (TRV) जरूरत पर केंद्रित हैं औ। बता दें कि इम्पेरिया प्रोग्राम एक प्रीमियम बैंकिंग सर्विस है और चुनिंदा ग्राहकों को खास फायदा मुहैया कराया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने 30 जून 2025 को या उससे पहले इम्पेरिया प्रोग्राम में एनरोलमेंट कराया था, उनके लिए 1 अक्टूबर से नए नियम लागू हो जाएंगे। हालांकि, जो ग्राहक 1 जुलाई के बाद शामिल हुए हैं या जिनकी इम्पेरिया स्थिति अपग्रेड है, उनके लिए नए नियम पहले से ही लागू हैं।
जानिए इम्पोरिया प्रोग्राम में किस तरह के हुए बदलाव
बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी खबर के मुताबिक, HDFC बैंक की प्रमुख प्रीमियम ऑफर्स में से एक, इम्पोरिया के लिए अब ग्राहकों को पात्र बने रहने के लिए समूह स्तर पर कम से कम 1 करोड़ रुपये का TRV बनाए रखना जरूरी होगा। यह नया विकल्प मौजूदा मानदंडों के अतिरिक्त पेश किया गया है।
इम्पोरिया में बने रहने के लिए इन नियमों का करें पालन
1 – चालू खाते में न्यूनतम औसत तिमाही बैलेंस 15 लाख रुपये बनाए रखना जरूरी है।
2 – सेविंग्स अकाउंट में कम से कम 10 लाख रुपये का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना चाहिए।
3 – सेविंग्स, करंट और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में संयुक्त औसत मासिक बैलेंस 30 लाख रुपये बनाए रखना है।
4 – HDFC बैंक के कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट में 3 लाख रुपये या उससे ज्यादा का शुद्ध मासिक वेतन जमा होना।
जानिए TRV क्या है
TRV का मतलब Total Relationship Value से है। इसमें वो सारी रकम आती है जो किसी भी रूप में आपकी ओर से (एक कस्टमर आईडी के तहत) बैंक में जमा हो। यह रकम बचत खाता, चालू खाता, एफडी, बकाया लोन अकाउंट या किसी और तरह का निवेश (जैसे म्यूचुअल फंड) आदि में हो सकती है।
प्रीफर्ड कस्टमर्स को मिलती हैं ये सुविधाएं
HDग्राहकों को बैंक एक रिलेशनशिप मैनेजर देता है। वह आपको बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं के इस्तेमाल में मदद करता है। पर्सनल लोन लेना हो या फोरेक्स कार्ड या बैंक की कोई भी अन्य सर्विस, रिलेशनशिप मैनेजर इसमें आपकी मदद करता है। प्रीफर्ड कस्टमर्स को फॉरेक्स, डीमैट, ट्रेडिंग और लॉकर जैसी सुविधाओं के लिए स्पेशल ऑफर भी मिलते हैं। साथ ही गैर-एचडीएफसी एटीएम से नकदी निकासी और फ्री बैलेंस पूछताछ जैसे चार्जेज भी ऐसे कस्टमर्स के माफ हो जाते हैं। इसके अलावा बैंक प्रीफर्ड कस्टमर्स को एचडीएफसी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड और प्रीफर्ड प्लेटिनम डेबिट कार्ड भी देता है।