पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने नियंत्रण रेखा से आतंकियों को भारत में दाखिल कराने की कोशिश की। लेकिन मजबूत चौकसी के चलते उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
जानकारी के मुताबिक बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की। जैसे ही सेना को आतंकियों की करतूत की आहट सेना के जवानों को लेगी वे अलर्ट हो गए। आतंकियों ने जैसे ही सीमा में दाखिल होने की कोशिश की सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा। इसके बाद आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ओर से जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादी ढेर हो गए। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।