पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में NDA ने आज (गुरुवार) बिहार बंद बुलाया है. आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए बिहार बंद रहेगा. बंद के दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. बंद को देखते हुए कई सारे स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.
पैदल मार्च निकालेगी महिला मोर्चा
बीजेपी महिला मोर्चा इस बंद का नेतृत्व करेगी. बंद के दौरान पूरे बिहार में महिला मोर्चा की तरफ से मार्च निकाला जाएगा. पटना में भाजपा महिला मोर्चा धर्मशीला गुप्ता के नेतृत्व में मार्च निकलेगा. यह मार्च भाजपा दफ्तर से डाकबंगला चौराहा तक जाएगा. इसमें महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के तमाम बड़े-बड़े नेता भी हिस्सा लेंगे.
पटना में तैनात 2000 से ज्यादा पुलिस
बंद को लेकर कांग्रेस और JDU ऑफिस की सुरक्षा कई कर दी गई है. पटना में 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. बता दें कि गत 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से PM मोदी की मां को गाली दी गई थी. जिसके बाद से भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है।
सीवान में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
Bihar Bandबिहार बंद का असर कुछ जिलों में सुबह से ही देखने को मिल रहा है. एनडीए कार्यकर्ता सीवान की सड़कों पर उतरे हैं. वाहनों का परिचालन बंद कराया गया है. एनडीए कार्यकर्ता दुकानों को बंद रखने के लिए सड़क पर उतरे हैं. यहां ऑटो का भी परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, पटना के भी कुछ इलाकों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. कई जगह ऑटो बंद करवा दिया गया है।