प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर कहा कि कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ उसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस और RJD के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।
उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी पीड़ा उन्हें लगी है, उतनी ही तकलीफ उनके बिहार के लोगों के दिल में भी है और इसलिए वह यह दुख साझा कर रहे हैं ताकि इस पीड़ा को झेल सकें।
देश सेवा में मां का आशीर्वाद सबसे अहम
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वह एक गरीब परिवार से हैं और समाज तथा देश की सेवा में लगातार लगे जुटे हुए हैं। हमेशा उन्होंने देशवासियों के लिए मेहनत की है और इसमें उनकी मां का आशीर्वाद सबसे अहम रहा। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें अपने दायित्वों से मुक्त करते हुए देश की सेवा के लिए भेजा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां का शरीर इस दुनिया में नहीं है, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी कांग्रेस और RJD ने उन्हें इस तरह से अपमानित किया।
यह करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान
प्रधानमंत्री ने अपनी मां की याद में बताया कि वह कैसे कठिनाइयों को छिपाकर परिवार के लिए काम करती थीं। बीमार होने पर भी घर की देखभाल करती थीं और अपने लिए कभी नई चीजें नहीं लेती थीं, बल्कि बच्चों के लिए बचत करती थीं। मोदी ने कहा कि बिहार की संस्कृति में मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है और माई के बिना कोई जीवन नहीं बन सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जो गालियां दी गईं, वह केवल उनकी मां के लिए नहीं बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों के लिए अपमान हैं।
इस अपमान का जवाब बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से अपील की कि RJD और कांग्रेस के नेता जहां भी जाएं, हर गली और मोहल्ले से आवाज उठनी चाहिए। मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर इस अपमान का जवाब देना बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी है।