भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।एसबीआई ने क्लर्क 6500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो गई। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।नोटिफिकेशन के मुताबिक, एक कैंडिडेट सिर्फ एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए यानी उन्हें उस स्थानीय भाषा को पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए।
SBI Clerk Recruitment 2025
राज्यवार वैकेंसी की संख्या
गुजरात 220
आंध्र प्रदेश 310
कर्नाटक 270
मध्य प्रदेश 100
छत्तीगढ़ 220
ओडिशा 190
हरियाणा 138
जम्मू और कश्मीर 29
हिमाचल प्रदेश 68
लद्दाख 37
पंजाब 178
तमिलनाडु 380
तेलंगाना 250
राजस्थान 260
पश्चिम बंगाल 270
अंडमान और निकोबार द्वीप 30
सिक्किम 20
उत्तर प्रदेश 514
महाराष्ट्र 476
गोवा 14
दिल्ली 169
उत्तराखंड 127
अरुणाचल प्रदेश 20
असम 145
मणिपुर 16
मेघालय 32
मिजोरम 13
त्रिपुरा 22
बिहार 260
झारखंड 130
केरल 247
लक्षद्वीप 03
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, जैसे ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट और एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें निर्देशित कटऑफ डेट (31 दिसंबर 2025 तक या उससे पहले) तक अपना ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन दिखाना होगा।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
तीन चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा , स्थानीय भाषा का टेस्ट ।हालांकि ये टेस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए होगा, जिन्होंने राज्य की स्थानीय भाषा 10वीं या 12वीं स्तर पर नहीं पढ़ी है।
चयनित उम्मीदवारों को SBI के वेतन संरचना के अनुसार मासिक वेतन 24,050 रुपये से लेकर 64,480 रुपये तक मिलेगा।
Clerk Recruitment 2025 :कैसे करें आवेदन
एसबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/ पर जाएं।
होमपेज पर, ‘करंट ओपनिंग’ पर क्लिक करें और फिर जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट ऐंड सेल्स) की भर्ती पर क्लिक करें।
अप्लाई ऑनलाइन’ पर जाएं और नए पंजीकरण पर क्लिक करें।
नाम, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि जैसी जानकारी दर्ज करके अपनी एसबीआई क्लर्क आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
शैक्षणिक विवरण और व्यावसायिक योग्यताएं भरें, और पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें।
अब, एसबीआई क्लर्क हाथ से लिखी घोषणा, फोटो और हस्ताक्षर (आवश्यक प्रारूप) अपलोड करें, और भुगतान करें।
फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और फिर सबमिट करें।
आगे लॉगिन करने के लिए एसबीआई से एक ईमेल आएगा, जिसमें पंजीकरण आईडी और पासवर्ड होगा।