फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कोलकाता में द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं. यह एक यादगार पल होने वाला है, इस मौके पर वह सबसे पहले कालीघाट शक्तिपीठ में मां काली का आशीर्वाद लेंगे, जिसके बाद ट्रेलर लॉन्च होगा. इसके साथ ही वह शहीद मीनार भी जाएंगे, जहां श्रद्धांजलि देंगे. फिल्ममेकर को सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी मिला है.
Menu
RGH News
Search for
Home/देश
देश
The Bengal Files: Vivek Agnihotri की फिल्म ‘The Bengal Files’ कोलकाता में होगा ट्रेलर लॉन्च, इस दिन होगी थिएटर में होगी रिलीज…
Photo of Prashant Tiwari Prashant Tiwari Send an email13/08/2025
The Bengal Files फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कोलकाता में द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं. यह एक यादगार पल होने वाला है, इस मौके पर वह सबसे पहले कालीघाट शक्तिपीठ में मां काली का आशीर्वाद लेंगे, जिसके बाद ट्रेलर लॉन्च होगा. इसके साथ ही वह शहीद मीनार भी जाएंगे, जहां श्रद्धांजलि देंगे. फिल्ममेकर को सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी मिला है.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्ममेकर की सच उजागर करने वाली फाइल्स ट्रिलॉजी का यह तीसरा पार्ट है, इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स आ चुकी हैं. यह फिल्म बंगाल के डायरेक्ट एक्शन डे और 1946 के कलकत्ता किलिंग्स की दर्दनाक घटनाओं को दिखाती है. रोमांचक टीजर के बाद अब इसके ट्रेलर का इंतजार भी खत्म होने वाला है, क्योंकि फिल्ममेकर इसे कलकत्ता में लॉन्च करने वाले हैं.
फिल्म का पहला टीजर, जो जून में रिलीज हुआ था, उसने अपने डरावने दृश्यों और गहरे माहौल से हलचल मचा दिया था. इसमें खून से सने विज़ुअल्स, एक कश्मीरी पंडित का चेतावनी भरा बयान “बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है” और जलती हुई मां दुर्गा की प्रतिमा शामिल थी।
बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. वहीं, इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार।