आज राजधानी रायपुर स्थित अंजनेय विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा| कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शर्मा ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वल कर किया।
इस अवसर पर विधायक शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दीक्षारंभ समारोह में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं। आप सभी अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने ,पूरी मेहनत और लगन के साथ एक नई शुरुवात करने जा रहे जिसमें आपके माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग और मार्गदर्शन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आप अब अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपके समक्ष नई-नई चुनौतियां और अवसर होंगे। मुझे विश्वास है कि इस संस्थान में प्राप्त ज्ञान और कौशल के बल पर आप उन चुनौतियों का सामना करने और उभरते अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। आप जो भी कार्य करें पूरी दक्षता और निष्ठा से करें, मेरा मानना है कि आपकी महत्वकांक्षाएं राष्ट्र की अपेक्षाओं के अनुरूप होनी चाहिए। आपके भाव से समाज और राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। राष्ट्रीय विकास को नेतृत्व प्रदान करना आपका कर्तव्य है। आपको अपने देश को आगे बढ़ाना है। आप अपनी विद्या और दृढ़ संकल्प के बल पर व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ देश के भविष्य को स्वरूप प्रदान करने के लिए आगे बढ़ें। मैं आप सभी को हार्दिक बधाई व आपके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।
इस कार्यक्रम मे विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु उपस्थित रहे|