नारायणपुर, 30 जुलाई 2025
जिलें में जिला प्रशासन एवं जिला खनिज न्यास निधि मद के सहयोग से आवसीय कोचिंग संस्था गरांजी में संचालित है। उक्त संस्था में अध्ययपन कार्य हेतु भौतिक, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की पूर्ति हेतु 23 जुलाई 2025 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया गया था, जिसमें दस्तावेज जाँच समिति द्वारा जाँच पश्चात पश्चात अभ्यर्थियों की पात्र अपात्र की सूची जारी कर 29 जुलाई 2025 दोपहर 1.00 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति निराकरण पश्चात पात्र अपात्र की सूची नारायणपुर के वेबसाईट
www.narayanpur.gov.in
में अपलोड एवं सूचना पटल में चस्पा किया गया है।