रायपुर, 10अगस्त 2025
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बोर्ड की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक में कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा पिछले कुछ महीनों में रेपो रेट में कुल 1प्रतिशत (100 बेसिस प्वाइंट) की बड़ी कटौती कर व्यापार और उद्योग को राहत दी गई है ।
कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 1 प्रतिशत कटौती से लगभग 2.5 लाख करोड़ की तरलता से बैंकिंग सिस्टम में प्रवाह आएगा और जिसका लाभ व्यापार और उद्योग वर्ग को मिलना चाहिए लेकिन राज्य के अधिकांश बैंकों ने अब तक पूर्ण लाभ व्यापार और उद्योग तक नहीं पहुँचाया है।
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी, 9 अप्रैल और 6 जून 2025 को क्रमशः ब्याज दर घटाई गई, जिससे ब्याज दर कम होकर व्यापार को प्रोत्साहन दिया गया है। परंतु, बैंकों ने अब तक यह लाभ प्रदान नहीं करने से व्यापारी वर्ग अब भी ऊँची ब्याज दरों का बोझ झेल रहा है।
अमर पारवानी ने बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाया और माँग की बैंकों और वित्तीय संस्थानों को पुनः आग्रह किया जाए कि वे RBI की दर कटौती का लाभ बिना देरी के व्यापार और उद्योग तक पहुँचाएँ, और इसके लिए समीक्षा व निगरानी तंत्र बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने भी बैंको के साथ बैठक में यह निर्देश दिए थे इसका लाभ व्यापार और उद्योग जगत तक पहुँचाए मगर बैंकों द्वारा इन राहतो का पूर्ण लाभ अभी तक धरातल में नजर नहीं आ रहा ।
उन्होंने कहा कि ब्याज दर में त्वरित राहत मिलने से न केवल व्व्यापार और उद्योग जगत को सहारा मिलेगा, बल्कि राज्य के साथ साथ देश की जीडीपी में वृद्धि, व्यापार विस्तार और रोजगार सृजन में भी तेजी आएगी।
धन्यवाद।