उत्तर बस्तर कांकेर, 02 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त के रूप में 20,500 करोड़ की राशि किसानों के बैंक खातों में अंतरित किया, इसमें छत्तीसगढ़ के भी 25 लाख से अधिक किसान शामिल हैं। इस योजना के तहत कांकेर जिले के 81,781 किसानों के खाते में 20.22 करोड़ रूपये हस्तांतरित की गई है। लाभान्वित किसानों को इससे खेती-किसानी में मद्द मिलेगी। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग कांकेर के संयुक्त तत्वाघान में आज शनिवार को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के 20वें किस्त के अंतरण का सीधा प्रसारण किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री मोहन मण्डावी, पूर्व विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं श्रीमती सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मण्डावी, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती पुर्णिमा कावड़े, पूर्व अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, राजीवलोचन सिंह, जनपद सदस्य एवं सरपंचगण सहित बडी संख्या में कृषकगण कार्यक्रम में मौजूद थे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वें किश्त के अंतरण पश्चात किसानों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा ने कहा कि यह योजना केन्द्र सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2019 मे शुरू किया गया था। यह योजना पात्र किसान परिवारों को उनके कृषि संबंधी खर्चों के लिए वार्षिक 06 हजार रूपए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। प्रधानमंत्री ने आज इस योजना के 20वें किश्त की राशि 9.7 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए निरंतर प्रयास कर रहीं है। छत्तीसढ़ सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 01 हजार रूपए की मदद दी जा रही है। गरीबों के लिए पक्के आवास बनाए जा रहे हैं। सरकार द्वारर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत घर-घर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जिससे गांव में अब स्वच्छता साफ-साफ दिखाई देता है। श्री विष्णु देव की सरकार ने तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पदुका की योजना को फिर से शुरू किया है। तेदुंपत्ता की राशि भी बढ़ा दी गई है।
उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किसानों से किया। पूर्व सांसद श्री मोहन मण्डावी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20वें किश्त की राशि जारी होने पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसान अन्नदाता हैं। जिले के किसान खेती-किसानी अच्छे ढ़ग से करें। कहीं भी खेती करें, तरीका से करें। खेती के साथ-साथ उससे जुड़े हुए अन्य व्यवसाय जैसे- पशुपालन, बकरी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन भी करें, जिससे उनकी उन्नति हो। किसानों को लाख पालन की खेती करने की समझाइश भी उनके द्वारा दी गई। विवादों का निपटारा गांवों में ही करने तथा कोर्ट-कचहरी से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम को पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी एवं श्रीमती सुमित्रा मारकोले, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुर्णिमा कावड़े, पूर्व अध्यक्ष रामचरण कोर्राम और राजीवलोचन सिंह ने भी संबोधित किया तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20वें किश्त जारी होने पर पात्र सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20वें किश्त के अंतरण कार्यक्रम के साथ ही किसान मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू एवं कृषि विभाग के उप संचालक जितेन्द्र कोमरा सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह किसानों दी गई। कार्यकम में प्रतीक स्वरूप पांच किसानों को उड़द बीज तथा पांच किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र और मृदा कार्ड प्रदाय किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र में एग्रीड्रोन का डेमोस्ट्रेशन भी किया गया।
योजना से मिली राशि से खाद-बीज की खरीददारी-कृषक हेमलाल जैन और रमेश कुमार साहू-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20वें किश्त के अंतरण कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम हाटकोंगेरा के किसान श्री हेमलाल जैन ने कहा कि योजना शुरू होने के बाद से उन्हें नियमित रूप से इसका लाभ मिल रहा है, जिससे वे खाद-बीज की खरीदारी करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी तरह ग्राम धनेलीकन्हार के किसान श्री रमेश कुमार साहू ने बताया कि सालाना उन्हें 6000 रूपये की किसान सम्मान निधि मिलती है, जिसका उपयोग वे कृषि कार्यों के लिए दवाइयाँ व खरपतवारनाशक खरीदने में करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद प्रकट किया है।