जगदलपुर,15 अगस्त 2025
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगदलपुर शहर स्थित अमर वाटिका परिसर पहुंचकर अमर जवान स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके उपरांत शहीदों की नाम पट्टिका का अवलोकन कर पुष्प अर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम महापौर संजय पांडेय, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने भी अमर जवान स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।