बेमेतरा, 25 अगस्त 2025
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल कि अध्यक्षता मे आज बेमेतरा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हेमा जय दिवाकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई सहित जनपद सदस्यगण, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभा का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमा जय दिवाकर द्वारा किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि एवं सिंचाई जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। ग्रामीण अंचलों के विकास, किसानों की सुविधा, युवाओं के रोजगार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने संबंधी मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ।
कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों का सतत विकास है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक समयबद्ध तरीके से पहुँचना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान कई जनपद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं जैसे – समय पर खाद-बीज उपलब्ध न होना, सिंचाई साधनों की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ता, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और आंतरिक सड़कों के निर्माण जैसी मांगों को विस्तार से रखा। इन मुद्दों पर समाधान के लिए ठोस सुझाव भी सामने आए।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमा जय दिवाकर ने कहा कि पंचायत का वास्तविक उद्देश्य गांव-गांव तक विकास की रौशनी पहुँचाना है। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि वे सामूहिक सहयोग और सहभागिता से विकास की गति को और तेज करें। उन्होंने विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता और शिक्षा सुधार की दिशा में योजनाओं को और प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई एवं अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य योजनाओं की जानकारी दी तथा आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग और सहभागिता के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।