चाम्पा 10 अगस्त 2025
जिले के बीडीएम शासकीय हॉस्पिटल में लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है और 2 स्टाफ नर्स सविता महिपाल और मीनू पटेल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर कार्य के दौरान लापरवाही के गंभीर आरोप लगे है।
दरअसल, 29 जुलाई को चाम्पा के भोजपुर में 22 माह के बच्चे को सांप ने डस लिया था। जब परिजन बच्चे को लेकर बीडीएम हॉस्पिटल पहुंचे तो स्टाफ नर्स ने डॉक्टर और वैक्सीन नहीं होने की बात कहते प्राइवेट हॉस्पिटल जाने की सलाह दी गई थी। बाद में, हायर सेंटर ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बाद सिविल सर्जन ने मामले की जांच की, जिसमें दो नर्स स्टाफ नर्स की लापरवाही सामने आई। जांच के उपरान्त, सिविल सर्जन के प्रतिवेदन के बाद बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने दो स्टाफ नर्स सविता महिपाल और मीनू पटेल को निलंबित को निलंबित कर दिया है।