छत्तीसगढ़, 2अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मानव तस्करी और धर्मान्तरण कराने के आरोप में ननों की गिरफ्तारी के मामले को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन किया और गिरफ्तार ननों की रिहाई की पुरजोर मांग की । इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के दो सांसदों विजय बघेल और महेश कश्यप ने संसद में पुरजोर ढंग से यह मुद्दा उठाया और गरजना की है कि छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी और धर्मान्तरण को कतई बर्ताश्त नहीं किया जाएगा।
दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने तो बेहद तिखे तेवर दिखाते हुए कहा कि इस घटना से कांग्रेस का चेहरा, चाल और चरित्र उजागर हो गया है। धर्मान्तरण कराने वाली नन का पक्ष लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे धर्मान्तरण कराने वालों के पक्षधर हैं और वे इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं ताकि शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल पैदा हो। उन्होंने साफ कहा कि कानून अपना काम करेगा।