बलरामपुर,3 अगस्त 2025
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरघोड़ी में श्मशान घाट के पास एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मामले में पुलिस की टीम ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है ।
मामले की विवेचना के दौरान पुलिस की टीम ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी की मौत से काफी दुखी था और अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी कारण उसने सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने बताया कि स्मृति की पत्नी की मौत लगभग एक माह पहले हो गई थी तभी से मृतक काफी उदास रहता था और पत्नी के ही वियोग में उसने अपने जान दे दी।
फिलहाल पुलिस की टीम ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है साथ ही यह भी जांच कर रही है कि आखिर मृतक ने शमशान घाट के पास क्यों फांसी लगाया।