कोंडागांव, 11 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली बिल योजना के तहत नागरिकों को जागरूक करने एवं पंजीयन हेतु आज विकास नगर कोंडागांव के सामुदायिक भवन में विशेष जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के लाभ, पात्रता एवं भविष्य में इसके सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने जिले वासियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने को कहा। इस दौरान उपभोक्ताओं और पीएम सूर्य घर के 5 वेंडरों में छत्तीसगढ़ इनोवेशन, संतेज सोलर, सुधतीक एनर्जी, आदित्य पावर और जीडीए सोलर पावर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौके पर ही 153 लोगों ने पंजीयन कराया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं उपभोक्ता उपस्थित रहे।