रायपुर, 07अगस्त 2025
पहली बार रायपुर निगम एमआईसी ने महापौर मीनल चौबे के नेतृत्व में मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं के कल्याणार्थ महिला शांति गृह निर्माण प्रस्ताव महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से तैयार करवाया, 5 करोड रू. का प्रस्ताव तैयार किया गया, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना किसी भी प्रकार की समस्या में तत्काल सहायता हेतु उपयोगी सिद्ध होगा महिला शांति गृह 0
0गारमेंट फैक्ट्री का संचालन निजी एजेंसी से करवाने एवं न्यूनतम 500 स्थानीय महिलाओं को रोजगार देने, गंज मंडी पुनर्स्थापन प्लान, नवीन मार्केट पुनर्विकास प्लान, आकांक्षीय शौचालयो, मशीनीकृत सड़क सफाई सहित अनेक जन हितकारी निर्देश महापौर के नेतृत्व में एमआईसी ने दिये।
रायपुर आज नगर निगम रायपुर में महापौर परिषद एमआईसी की बैठक महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, संतोषी सीमा साहू, अवतार भारती बागल, भोला राम साहू, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, डॉ. अनामिका सिंह, महेन्द्र खोडियार, अमर गिदवानी, नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन, श्रीमती संजना हियाल सहित अपर आयुक्तगणों, अधीक्षण अभियंतागणों, उपायुक्तों, जोन कमिश्नरों, पालन अभियंताओं, विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। एमआईसी की बैठक में महापौर की अध्यक्षता में 42 एजेण्डो पर विचार कर एजेण्डावार आवश्यक निर्देश दिये गये।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम की एमआईसी ने पहली बार मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं के कल्याणार्थ रायपुर में नरैया तालाब के पास महिला शांति गृह का निर्माण करने का आवश्यक प्रस्ताव बनवाया है। एमआईसी ने बैठक में रायपुर में नरैया तालाब के समीप रिक्त भूमि पर महिला शांति गृह का निर्माण करने के प्रस्ताव को नियमानुसार स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना का उद्देश्य महिलाओ को अस्थायी आश्रय देना, परामर्श सेवाएं प्रदान करना होगा। यह महिला शांति गृह मध्यम वर्गीय परिवारों की उन महिलाओं के लिए उपयोगी होगा, जो घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडना या किसी भी प्रकार की समस्या में है और जिन्हे तत्काल सहायता की आवश्यकता है। यह परियोजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस हेतु 4 करोड 99 लाख 25 हजार का प्राक्कलन तैयार किया गया है। महिला शांति गृह के संचालन एवं संधारण हेतु 4 दुकानो का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। प्रस्ताव की प्रशासकीय स्वीकृति सहित निविदा आमंत्रण की अनुमति एमआईसी ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से सर्वसम्मति से प्रदान की है।
एमआईसी ने निगम सभापति सूर्यकांत राठौड, के पत्र पर विचार कर महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में नगर निगम रायपुर द्वारा पूर्व वर्षों में गणेश उत्सव के अवसर पर झांकियों और स्थलों की सुन्दरता, स्वच्छता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दिये जाने वाले पुरस्कार की परंपरा पुनः प्रारंभ करने एवं वर्ष 2025 गणेश उत्सव से पुरस्कार योजना प्रारंभ करने का निर्णय नगर की सांस्कृतिक गरिमा में वृद्धि सहित स्वच्छता व सार्वजनिक सजावट के उद्देश्य को बल प्रदान करने सर्वसम्मति से लिया गया। एमआईसी ने नगर निगम रायपुर के जयस्तंभ चौक के समीप पुराने निगम कार्यालय की 22377 वर्गमीटर क्षेत्रफल की भूमि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने एवं रायपुर निगम को राजस्व प्राप्ति हेतु रेवेन्यु शेयरिंग मॉडल पर कमर्शियल काम्पलेक्स कम पार्किंग निर्माण हेतु आरएफपी तैयार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है।
एमआईसी ने शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार निराश्रित पेंशन योजना के 428 पात्र नवीन प्रकरणो और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 88 पात्र नवीन प्रकरणो को सर्व सम्मति से पारित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक श्री दयानंद सेन, प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव शर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री संतोष कुमार पाण्डेय को सेवानिवृत्ति उपरांत 1 वर्ष की संविदा नियुक्ति देने की अनुशंसा कर नियमानुसार विचारार्थ प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने निर्णय लिया है। नवीन सरस्वती नगर निगम उ.मा. शाला पुरानी बस्ती उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव को 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्ति पश्चात सत्रांत 30 अप्रैल 2026 तक पुनर्नियुक्ति देने और माघव राव सप्रे उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बूढापारा के व्याख्याता श्री के. राजगोपाल को 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्ति पश्चात सत्रांत 30 अप्रैल 2026 तक पुनर्नियुक्ति देने के प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये है। सफाई दरोगा श्री राहुल कुमार वैष्णव के नगर निगम रायपुर में संविलियन करने के प्रस्ताव की अनुशंसा करते हुए विचारार्थ राज्य शासन को भेजने का निर्णय दिया गया है। डीपीसी की बैठक 18 जून और 30 जून 2025 द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित उ.मा. शालाओ में कार्यरत व्याख्याता श्री प्रदीप चंद्र भोई और श्रीमती संध्या तिवारी को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने प्रस्ताव की नियमानुसार अनुशंसा कर राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में एमआईसी ने बैठक में वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार रायपुर नगर निगम के 9 कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय राशि 14 लाख 54 हजार 734 के भुगतान हेतु नियमानुसार स्वीकृति दे दी है। विद्युत विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानो में प्रकाश व्यवस्था करने विद्युत विभाग द्वारा बुलाई गई निविदा की न्यूनतम दर 1.3 प्रतिशत बिलो 5 करोड 82 लाख 24 हजार 117 रू. की निविदा समिति की अनुशंसा अनुरूप स्वीकृति दी गई है। एमआईसी ने वूमेन फार ट्री अंतर्गत स्वसहायता समूहो का चयन किये जाने बाबत कार्यवाही की स्वीकृति दी है। 7 स्थानो पर चयनित स्थलो पर वृक्षारोपण पौधो की देखरेख, सिंचाई एवं संधारणीय निगरानी, पौधो की जियो टैगिंग और नियमित प्रति रिपोर्टिंग चुमन फॉर ट्री अंतर्गत स्वसहायता समूहो द्वारा करने मुगतान के लिए 2 करोड़ 48 लाख 65 हजार 320 रू. की स्वीकृति केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की अमृत मित्र योजना अंतर्गत अमृत 20 मिशन के दिशा निर्देशो के अनुरूप प्राप्त हुई है। इसे सर्वसम्मति से महापौर की अध्यक्षता ने एमआईसी ने स्वीकृति दी है।
एमआईसी की बैठक में मोटर कर्मशाला के प्रस्ताव अनुसार समस्त एमआईसी सदस्यों एवं नेताप्रतिपक्ष को चालक उपलब्ध करवाने नगर निगम समापति और महापौर हेतु नये वाहन इनोवा किस्टा उपलब्ध करवाने, मोटर कर्मशाला में 87 वाहन चालक, 2 डिप्लोमाधारी मैकेनिकल इंजीनियर, 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 1 हेल्पर प्लेसमेंट के माध्यम से उपलब्ध कराने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। लोककर्म विभाग जोन 9 के प्रस्ताव अनुसार वार्ड पार्षद से चर्चा अनुसार शेष बचत राशि 14 लाख 99 हजार रू. में दया नगर आर्मी चौक के पास रोड निर्माण करने एवं जलभराव कीचड़ की समस्या दूर करने पूर्व के स्थल दलदल सिवनी ग्रामीण बैंक से अवनी विहार तक सीसी रोड निर्माण के स्थान पर स्थल परिवर्तन कर नये स्थान पर कार्य करने, पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड कमांक 51 के तहत विधायक कालोनी से अविनाश वन होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 तक नाला निर्माण पुनः निर्माण कार्य आवश्यकता अनुसार स्थल परिवर्तन करके किये जाने प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। वहीं रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 के आदर्श नगर गली नंबर 12 ए में सीसी रोड निर्माण के स्थान पर स्थल परिवर्तन कर रजा प्रोविजन स्टोर से मनसूर खान का घर होते हुए पटेल चार्ट अमन नगर तक सीसी सडक निर्माण वार्ड पार्षद के पत्र अनुसार कराने स्वीकृति एमआईसी ने दी है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार केन्द्र सरकार की राज्य को पुंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना अंतर्गत रायपुर शहर में 3 कामकाजी महिला हॉस्पिटल भैसथान में 17 करोड 23 लाख में 223 सीटर कामकाजी महिला हॉस्टल, नरैया तालाब के समीप 15 करोड़ 5 लाख में 250 सीटर कामकाजी महिला हॉस्टल, पंडरी बस स्टैण्ड के पीछे भूमि में 250 सीटर कामकाजी महिला हॉस्टल का निर्माण 15 करोड 10 लाख की लागत से करवाने नियमानुसार निविदा आमंत्रण कार्यवाही हेतु नियमानुसार अनुशंसा एमआईसी द्वारा की गई है।
एमआईसी ने 20 करोड की नगर निगम रायपुर द्वारा महादेवघाट के पुनर्विकास हेतु प्रस्तावित योजना में निविदा आमंत्रण की स्वीकृति लेने प्रकरण की नियमानुसार अनुशंसा की है। पुनर्विकास योजना का उद्देश्य महादेव घाट को रायपुर का एक आदर्श धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकास करना है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बताया कि एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार अधोसंरचना
विकास योजना अंतर्गत सिटी डेव्हलपमेंट प्लान हेतु कार्य योजना तैयार करने के संबंध में गौरव पथ 20 पचपेडी नाका से सीएसईबी चौक राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आबंटित प्रावधान 3761 लाख रू. के अंतर्गत सभी घटको को सम्मिलित करते हुए गौरवपथ का चौडीकरण कार्य सीएसईबी से पचपेडी नाका तक रोड निर्माण कार्य करने हेतु 15 करोड की प्रस्ताव योजना की अनुशंसा नियमानुसार की है। नगरोत्थान योजना अंतर्गत सिटी डेव्हलपमेंट प्लान हेतु कार्य योजना तैयार करने राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आबंटित प्रावधान 9300 लाख के अंतर्गत 10 करोड में 18 रोड जंक्शन आनंद नगर चौक अनुपम नगर चौक, भगत सिंह चौक, बंजारी, मोतीबाग चौक, भारत माता चौक, भारत माता चौक शंकरनगर सिविल लाईन, फाफाडीह चौक, जयस्तंभ चौक, कालीबाडी चौक, खम्हारडीह थाना चौक, खजाना चौक, लाखे नगर चौक, लोधीपारा अवंति बाई चौक, महिला थाना चौक, मेक इन इंडिया चौक, राजीव गांधी सुभाष स्टेडियम चौक, शास्त्री चौक, शारदा चौक में ट्रैफिक जंक्शन को रायपुर शहर के बढ़ते यातायात दबाव को कम करने डिजाइन की गई है। उक्त अनुसार 9 करोड 98 लाख 18 हजार की स्वीकृति के प्रस्ताव एवं पृथक-पृथक निविदा आमंत्रण की अनुमति के प्रकरण की नियमानुसार अनुशंसा एमआईसी ने की है। इसी प्रकार नगरोत्थान योजना अंतर्गत सिटी डेव्हलपमेंट प्लान हेतु महादेवघाट जीर्णोद्वार कार्य हेतु 19 करोड 99 लाख 83 हजार तेलीबांधा चौक के पास टेक्नीकल टॉवर को वर्किंग स्पेस, ट्रेड एण्ड आईटी टॉवर हेतु 4 करोड 4 लाख 56 हजार, खम्हारडीह में 2500 किलोलीटर क्षमता के नवीन उच्च स्तरीय जलागार निर्माण क्लीयर वाटर राईजिंगमेन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क घरेलू नल कनेक्शन एवं पीएलसी स्काडा का कार्य करने 23 करोड 38 लाख 28 हजार का प्रस्ताव तैयार किया गया है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में एमआईसी ने बैठक में नियमानुसार प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से अनुशंसा कर दी है।
एमआईसी ने बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के 27 मिन्न श्रेणियो में लाख 7 लाखे से अधिक दिव्यांगजनो को विशेष सुविधा चिकित्सकीय सहायता एवं केन्द्रीयकृत स्थल की आवश्यकता हेतु केन्द्रीय समाज कल्याण विभाग द्वारा दलदल सिवनी में 9 करोड 95 लाख 76 हजार 285 रू. की दिव्यांग इनक्लुजिव पार्क की दी गई स्वीकृति पर नियमानुसार निर्माण की अनुमति दलदल सिवनी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क स्थल पर देने प्रक्रिया के तहत अनुशंसा दी है। एमआईसी ने शहर की महत्वपूर्ण धरोहर रायपुर के शहीद स्मारक भवन का संचालन संधारण करने आरएफपी तैयार करने एजेंसी नियुक्त किये जाने निविदा आमंत्रण हेतु लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार नियमानुसार प्रकरण में अनुशंसा दी है।
एमआईसी ने बैठक में नगर निगम रायपुर द्वारा मोवा में गारमेंट फैक्ट्री का संचालन संधारण एवं प्रबंधन निजी एजेंसी के माध्यम से किये जाने के प्रस्ताव पर इस हेतु वार्षिक लाइसेंस शुल्क मॉडल के आधार पर तैयार आरएफपी के प्रस्ताव पर नियमानुसार स्वीकृति दे दी है। एमआईसी ने निविदा शर्तों के अनुरूप एजेंसी द्वारा न्यूनतम 500 स्थानीय महिलाओ को अनिवार्य रूप से रोजगार देना सुनिश्चित करने जिससे स्थानीय महिलाओ के मध्य रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे एवं फैक्ट्री का सदुपयोग सुनिश्चित होगा एवं रायपुर नगर निगम को वित्तीय लाम प्राप्त होगा सहित सभी शर्ते पालन करना नियमानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
एमआईसी ने बैठक में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्पोर्टस काम्पलेक्स आमानाका बस स्टैण्ड की 11518 वर्गमीटर गैर व्यवसायिक प्रयोजन के लिए नगर निगम रायपुर को । रू. प्रति वर्गफीट टोकन दर से आबंटन किये जाने के प्रस्ताव पर प्रकरण तैयार कर प्रशासकीय 14 करोड 26 लाख की प्रथम चरण प्राक्कलन की स्वीकृति हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक को प्रस्ताव भेजने एवं आमानाका बस स्टैण्ड की भूमि में बहुदेश्यीय स्टेडियम स्पोर्टस काम्पलेक्स निर्माण हेतु सर्वसम्मति से नगर हित में महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में स्वीकृति दी है।
एमआईसी ने 26 एकड़ में फैले रायपुर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक गंज मंडी रायपुर परिक्षेत्र का सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियों को नवीन पुनर्विकास योजना बनाकर व्यवस्थित करने कंसलटेंट का चयन कर मास्टर प्लान बनाये जाने चरणबद्ध तरीके से पुनस्थापन प्लान तैयार करने कार्य हेतु अनुदान केन्द्र सरकार, राज्य शासन एवं अन्य रेवेन्यु शेयरिंग मॉडल अंतर्गत लाये जाने गंज मंडी परियोजना प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की स्वीकृति नगर हित में सर्वसम्मति से दी है।
एमआईसी ने 1973 में निर्माण किये गये नवीन मार्केट भवन को एक बहुद्देशीय एवं आधुनिक वाणिज्यिक परिसर के रूप में विकसित करने की आवश्यकता को देखते हुए परिसर के कुल क्षेत्रफल 4.62 एकड़ नवीन मार्केट भवन के पीछे के रिक्त भूमि और पुराने स्कूल को सम्मिलित करते हुए नई परियोजना तैयार कर मूर्त रूप देने की स्वीकृति दी है। 15 वें वित्त आयोग के तहत रायपुर अर्बन अग्लोमरेशन क्षेत्र के लिए वायु गुणवत्ता सुधार किये जाने के उपायो के संबंध में वर्ष 2024-25 में तैयार किये गये माईको एक्शन प्लांन के संबंध में 23 करोड 16 लाख के 5 प्रस्तावो को मूर्त रूप देने निविदा आमंत्रण की अनुमति एवं वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की है। एमआईसी ने जोन 10 ले. अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के आदर्श नगर में दुटी नाली निर्माण कार्य करने के प्रकरण में जोन 10 जोन अध्यक्ष के पत्र अनुसार स्थल परिवर्तन कर बजाज कालोनी सेक्टर 1 अनमोल प्रोविजन स्टोर के पास नाली निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
एमआईसी ने जोन 8 शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के तहत स्थित छुईया तालाब हेतु छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई 2 करोड़ 96 लाख 28 हजार की स्वीकृति के आधार पर छुईया तालाब का सौंदर्याकरण कार्य कराये जाने नियमानुसार निविदा आमंत्रण करने की स्वीकृति सर्वसम्मति से जनहित में दी है।
एमआईसी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत 10 सीटर आकांक्षीय शौचालयो का निर्माण कार्य 10 स्थानो तेलीबांधा तालाब के पास, स्वामी विवेकानंद सरोवर के पास, कटोरा तालाब के पास, काली माता मंदिर के पास, महामाया मंदिर के पास, बस स्टैण्ड के पास, राममंदिर के पास, नालंदा परिसर के पास, खाटु श्याम मंदिर के पास, श्री जगन्नाथ मंदिर के पास कराने 2 करोड 42 लाख की लागत से दी गई शासन की स्वीकृति एवं ई टेण्डर कार्यवाही उपरांत रायपुर नगर निगम द्वारा स्वीकृति अनुरूप 282 लाख के अतिरिक्त लागत का वहन नगर निगम द्वारा किये जाने की शर्त पर 2 करोड 96 लाख 22 हजार के कार्यों हेतु दर अनुमोदन अनुबंध कार्यादेश हेतु नियमानुसार प्रस्ताव अनुसार जनहित में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 3 स्थानो दूधाधारी मठ के पास, एनर्जी पार्क के पास, महादेवघाट के पास 50 लाखप 76 हजार की लागत से 6 सीटर आकांक्षीय शौचालयो का निर्माण किये जाने प्रस्ताव अनुसार नियमानुसार स्थल परिवर्तन की स्वीकृति दी है। प्रकरण में एनर्जी पार्क के स्थल पर बंजारी माता मंदिर पंडित रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी परिसर महादेवघाट के स्थान पर ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड मंगल बाजार क्षेत्र में स्थल परिवर्तन कर नवीन स्थल पर 6 सीटर आकांक्षीय शौचालय निर्माण करने नियमानुसार अनुशंसा एमआईसी ने कर दी है।
एमआईसी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रस्ताव अनुसार मशीनीकृत सडक सफाई कार्य के मूल अनुबंध 13 जुलाई 2021 की स्वीकृत दर पर अतिरिक्त नवीन चिन्हित सडको की मशीनीकृत सडक सफाई कार्य की नियमानुसार स्वीकृति दे दी है। मूल अनुबंध की शेष अवधि मई से अगस्त 2025 तक नवीन प्रस्तावित 19 सडको 66.19 किलोमीटर क्षेत्र की मशीनीकृत सफाई कार्य संस्था मेसर्स ग्लोबल गुज वेस्ट मैनेजमेंट एलएलपी से कराये जाने स्वीकृति दी है। उक्त संस्था को मशीनीकृत सडक सफाई कार्य के मूल अनुबंध दिनांक 13 जुलाई 2021 की कंडिका के प्रावधान अनुसार कार्य में 2 वर्ष की अतिरिक्त समयावधि और संभावित व्यय 51 करोड 88 लाख 28 हजार 7 रू. की नियमानुसार अनुशंसा एमआईसी ने करते हुए प्रकरण को स्वीकृति हेतु राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिये है।
एमआईसी की बैठक के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरो को जोन क्षेत्र के वार्डो के मुख्य मार्गों में आवारा पशुओ की धरपकड करने, सड़को पर हुए गड्ढो की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार जनहित में करने एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमणो को नियमानुकुल कडाई के साथ हटाने की कार्यवाही हेतु अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश दिये है। आयुक्त श्री विश्वदीप ने जोन कमिश्नरो को एमआईसी की बैठक में महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा दिये गये निर्देशो का जनहित की दृष्टि से कडाई से पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।