बेमेतरा, 25 अगस्त 2025
विधानसभा साजा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा मे विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 67.30 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं प्रभारी मंत्री, जिला बेमेतरा एवं श्री ईश्वर साहू विधायक साजा द्वारा अनुशंसित जिला बेमेतरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत बरगा में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मोहतरा में समाधि स्थल के पास भवन निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गडुवा में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत नवागांव गहिरा के आश्रित ग्राम सुबरतला में शास. दुग्ध डेयरी के पास भवन निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बरगा के वार्ड नं 1 में मेन रोड से गोविंद के घर तक नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 80 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बोरतरा में महामाया मंदिर चौक से नदिया तक नाली निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 80 हजार रुपये, ग्राम पंचायत चीचगांव में गौठान से लेकर शीतला मंदिर तक पक्की नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत सैगोना में जनक साहू के घर से सिरदारी सिन्हा के घर तक नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 80 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बनरांका में जगदीश साहू के घर से हीरा मेहर के घर तक नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 80 हजार रुपये, ग्राम पंचायत तेंदुवा में मेन रोड से स्कूल पहुंच मार्ग पर नाली निर्माण कार्य के 3 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत मासुलगोंदी में शिव मंदिर के पास नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 20 हजार रुपये इसी प्रकार ग्राम पंचायत सहसपुर में नाली निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कंक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।