अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा में अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार के उदासीन रवैये पर जमकर नाराजगी जताई और कहा कि विश्व आदिवासी दिवस राजनीति की भेंट चढ़ गया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य में, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद आदिवासी समाज से हैं, वहां न तो कोई बड़ा आयोजन हुआ और न ही किसी का सम्मान किया गया। भगत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल किसी भी कार्यक्रम से दूर रहा, जिससे आदिवासी समाज में गहरी नाराजगी फैल गई है। इसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है।