छत्तीसगढ़, 08अगस्त 2025
धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिक्खों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ (शताब्दी वर्ष) के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज बेमेतरा द्वारा एक विशेष तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा ट्रेन के माध्यम से पटना साहिब स्थित “गुरु का बाग साहिब” में चरण स्पर्श एवं श्रद्धा निवेदन के लिए की जा रही है।
इस ऐतिहासिक यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। यात्रा के दौरान भाई सती दास जी, भाई मती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को भी ससम्मान स्मरण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पवित्र स्थल, गुरु का बाग साहिब, वही स्थान है जहाँ सन् 1666 में गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने अपने चरण स्पर्श किए थे। इससे पूर्व, सन् 1509 में गुरु नानक देव जी भी अपने धर्म प्रचार के क्रम में यहाँ पधारे थे।
यह स्थल हरित-भरे सुखा बाग में स्थित है, जहाँ उस इमली के पेड़ की डाली आज भी सुरक्षित है जिसके नीचे गुरु जी ने विश्राम किया था। वहीं एक ऐतिहासिक कुआं भी निर्मित है, जहाँ देश-विदेश से प्रतिदिन हज़ारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं।
यह स्थल तख्त श्री पटना साहिब जो कि सिखों के पाँच पवित्र तख्तों में से एक है, की पवित्र भूमि का हिस्सा है।
यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार है:
7 सितम्बर 2025: बेमेतरा से रायपुर पहुंचकर ट्रेन द्वारा पटना के लिए प्रस्थान।
9 सितम्बर 2025: पटना साहिब पहुंचकर “गुरु का बाग साहिब” में पवित्र स्थल के दर्शन एवं विशेष फेरी में भागीदारी।
10 सितम्बर 2025: राजगीर स्थित “गुरुद्वारा शीतल कुंड साहिब” में दर्शन।
12 सितम्बर 2025: रायपुर लौटकर यात्रा का समापन।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा वरिष्ठ जत्थेदारों की नियुक्ति की गई है जिसमे इंदर सिंह दत्ता, यश सिंह सलूजा, हरदीप सिंह राजा, एवं गुरप्रीत कौर शैली संगत को सहयोग करेंगे|
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, मनमोहन सिंह सैलानी, परविंदर सिंह भाटिया, हरकिशन सिंह राजपूत, प्रधान बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा रायपुर, सुरजीत सिंह छाबड़ा, स्वर्ण पाल सिंह चावला, परमजीत सिंह सलूजा, मनजीत सिंह भाटिया, हरविंदर सिंह खालसा, मनदीप सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह टुटेजा, मानवेंद्र सिंह डडियाला, हरदीप सिंह छाबड़ा जिला अध्यक्ष बेमेतरा, गुरमीत सिंह अरोड़ा जिला अध्यक्ष बिलासपुर ने अपील की है कि इस ऐतिहासिक एवं पुण्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर गुरुओं की वाणी और बलिदान को स्मरण करें और अपने जीवन को कृतार्थ करें। पवित्र यात्रा संबंधित जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ सिख समाज के बेमेतरा जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह राजा छाबड़ा से संपर्क
करें।