रायपुर, 23 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के रायपुर में जमीन दलाली कर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक दलाल को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शासकीय जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बेचकर 66 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी की कई शिकायतें दर्ज हैं।
क्या है पूरा मामला?
अभनपुर पुलिस के अनुसार, आरोपी पुनाराम साहू ने आवेदक जगन्नाथ विश्वकर्मा के साथ मिलकर एक शासकीय भूदान भूमि का सौदा किया। यह जमीन ग्राम बेलर में स्थित थी। आरोपी पुनाराम साहू ने जगन्नाथ विश्वकर्मा से कहा कि वह इस जमीन को खरीद लेगा और बाद में इसमें राजस्व सुधार करवाकर आगे बेच देगा।
66 लाख रुपये की ठगी
इसके बाद आरोपी पुनाराम साहू ने जगन्नाथ विश्वकर्मा की उस जमीन को, जो एक शासकीय भूमि थी, लखन साहू नामक व्यक्ति को बेचने का इकरारनामा किया। आरोपी ने 28 सितंबर 2023 को लखन साहू के साथ एक एग्रीमेंट किया और 18 अक्टूबर 2023 को जमीन की रजिस्ट्री भी करा दी। आरोपी ने धोखे से पूरी रकम 66,84,000 रुपये अपने पास रख ली।
इस मामले में आवेदक जगन्नाथ विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि आरोपी पुनाराम साहू ने धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र रचकर यह अपराध किया है। आरोपी को 22 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 467, और 468 के तहत मामला दर्ज किया है।