रायपुर, 31 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 के अंतर्गत चल रहे उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य की प्रगति की समीक्षा वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मण्डल की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने की।
बैठक में विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ केन्द्रों में मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या अपेक्षा से कम रही तथा वहां मूल्यांकन कार्य की गति भी धीमी रही। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मण्डल द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों से दूरभाष पर संपर्क कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सचिव श्रीमती साहू ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित शिक्षकों की मूल्यांकन कार्य के लिए समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए ताकि मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसे पूर्ण सतर्कता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।
मण्डल द्वारा सभी केन्द्राधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे मूल्यांकन की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं, जिससे समयबद्ध तरीके से समस्त उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण किया जा सके।