बीजापुर, 12 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहंुचे उन्होने प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में योगाभ्यास के व्यापक प्रचार-प्रसार पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान योग प्रशिक्षकों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ योग पर चर्चा किए।
योग आयोग के अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि बीजापुर के गांव-गांव तक योग को ले जाने का प्रयत्न चल रहा है। इस दिशा में मैदानी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दक्षिण बस्तर में भी योगाभ्यास को लेकर जाने का लक्ष्य हैं। जशपुर जिला में भी योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न किया। शहरों के साथ-साथ सुदूर गांवो में भी योगाभ्यास का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके इसलिए प्राथमिक बैठक बीजापुर प्रवास के दौरान हुई है और आगामी कार्ययोजना में अगस्त के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्कूल एवं आश्रम-छात्रावासों में योग को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।