बालोद,17अगस्त2025
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक के पद पर बंपर भर्ती निकली है, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 13 पदों पर होगी। रिक्त पदों पर भर्ती बालोद जिले के अलग-अलग स्कूलों के लिए होनी है। रिक्त पदों पर संगीत प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री वाले शिक्षकों/ प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है।