9 सिसंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद एक Unselected XI भी सामने आई है, जिसे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चुना है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की तस्वीर 19 अगस्त 2025 को साफ हो गई थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें से कुछ नाम ऐसे थे, जो जगह डिजर्व कर रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया. इनमें सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का था, जिन्होंने पहले चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें इग्नोर कर दिया गया. इस पर खूब बवाल भी मचा, लेकिन एक पूर्व भारतीय ओपनर ने एशिया कप 2025 के लिए एक स्पेशल टीम चुनी है, जिसकी प्लेइंग 11 में उन खिलाड़ियों को रखा गया है, जिन्हें एशिया कप 2025 में भाव नहीं दिए गए. खास बात ये है कि इस प्लेइंग 11 की कमान श्रेयस अय्यर की दी गई है।
क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 में जगह नहीं पाने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक ऐसी प्लेइंग-11 चुनी है, जो किसी भी टीम को चुनौती दे सकती है. उनकी यह ‘अनसेलेक्टेड इलेवन’ इतनी दमदार है कि इसे देखकर यही लगता है कि अगर ये खिलाड़ी एक साथ मैदान में उतरें तो खिताब जीतने का दम रखते हैं।
आकाश चोपड़ा की अनसेलेक्टेड XI में कौन-कौन?
एशिया कप 2025 के लिए आकाश चोपड़ा की अनसेलेक्टेड XI में यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे धाकड़ ओपनर्स हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं. फिर मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बैटर हैं. इन प्लेयर्स के पास बड़े मैचों का अनुभव है. अय्यर को उन्होंने कप्तान बनाया है, जबकि विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की वापसी इस टीम को और मजबूत बना रही है.
नितीश राणा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स
आकाश चोपड़ा की इस प्लेइंग 11 में नीचे के क्रम में नितीश राणा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं. आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने वाले क्रुणाल पांड्या भी टीम का हिस्सा हैं, जिनकी उपयोगी स्पिन और आक्रामक बल्लेबाजी किसी भी मैच का रुख बदल सकती है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कौन-कौन?
आकाश चोपड़ा ने अनसेलेक्टेड XI के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई को रखा है, जिनकी गुगली और लेग स्पिन अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को फंसा सकती है. प्रसिद्ध कृष्णा की पेस और मोहम्मद सिराज की धार इस टीम को एकदम संतुलित बना रही है.
क्यों है यह टीम खास?
आकाश चोपड़ा का मानना है कि चयनकर्ताओं ने भले ही इन खिलाड़ियों को इस बार एशिया कप के लिए नहीं चुना, लेकिन इनका अनुभव, प्रतिभा।