रील बनाना लोगों का शौंक बन चुका है पब्लिक प्लेस पर रील बनाना आजकल काफी ट्रेंड में है। लेकिन ऐसा करना आपके लिए मुसीबत को दावत देने के समान है। इतना ही नहीं रील बनाने का चस्का आपको सीधा जेल भी पहुंचा सकता है। इसलिए जान लीजिये इसके नियम..
आज सोशल मीडिया पर रील बनाना लोगों का शौंक बन चुका है। चाहे कहीं पर भी खड़े हों, पार्क हो, सड़क हो मॉल हो या किसी भी पब्लिक प्लेस पर, लोग बस कैमरा ऑन कर तुरंत वीडियो रिकॉर्ड यां रील बनाने लगते हैं। यह ट्रेंड युवाओं में काफी देखने को मिल रहा है। लेकिन हर चीज़ की एक सीमा अथवा लक्ष्मण रेखा तय होती है और कई बार इस चीज़ का चस्का हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
आपने देखा होगा कि अक्सर पब्लिक प्लेस पर रील शूट करने से भीड़ एकत्रित हो जाती है। कभी ट्रैफिक रुकता है तो कभी लोगों की आना जान तक प्रभावित होता है। कई बार यह काम दूसरों की प्राइवेसी पर भी असर डालता है। ऐसे हालात में कानूनी दिक्कत भी खड़ी हो सकती ह
अब आप सोचेंगे की रील बनाने से क्या प्रॉब्लम है? तो आईये आपको बताते हैं..
अब सवाल यह है कि रील बनाना तो आजकल काफी कॉमन है, फिर इसमें तकलीफ क्या है? तो आपको बता दें कानून ने साफ़ तौर पर कहा है कि पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह का कार्य, जिससे आम लोगों की सुरक्षा या सुविधा प्रभावित हो। वह अपराध की श्रेणी में आ सकता है।
BNS यानी भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं के तहत पब्लिक ऑर्डर बिगाड़ने, दूसरों को असुविधा देने या अशांति फैलाने वाले कार्यों पर कार्रवाई हो सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाते समय यातायात को बाधित करना गैरकानूनी है। अगर रील बनाते समय आप सड़क रोकते हैं. ट्रैफिक रोकते हैं या भीड़ जुटाते हैं। जिसके कारण लोगों की सुरक्षा या सुविधा दोना प्रभावित हो सकती है तो कार्रवाई भी हो सकती है।
BNS की धारा 353 और 355 जैसे प्रावधानों के तहत पुलिस को अधिकार है कि पब्लिक ऑर्डर तोड़ने वाले व्यक्ति को बिना वारंट गिरफ्तार करे। इस गिरफ्तारी के लिए वारंट की जरूरत भी नहीं होती। यानी अगर आप रील बनाने के चक्कर में नियम तोड़ते पाए गए। तो पुलिस मौके पर ही एक्शन ले सकती है अर्थात आपको सीधा गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
इसके अलावा अगर रील बनाते वक्त किसी और की प्राइवेसी भंग होती है या उनकी अनुमति के बिना वीडियो बनाया जाता है, तो यह भी कानूनी अपराध माना जाएगा। ऐसे मामलों में BNS के साथ-साथ IT Act की धाराओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
इसलिए ध्यान रहे कि अब पब्लिक प्लेस पर कानून तोड़कर रील बनाना आपको बेहद्द भारी पड़ सकता है। बेहतर यही होगा कि जहां जरूरत हो वहां परमिशन लेकर वीडियो शूट किया जाए। शौक पूरे कीजिए लेकिन दूसरों को परेशानी हुई तो आपके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही हो सकती है।