रायगढ़, 21 अगस्त 2025
वर्ष 2024-25 में नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एस.डी.आर.एफ. मुख्यालय छत्तीसगढ़, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा की गई नगर सैनिक भर्ती प्रक्रिया का परिणाम 8 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की जनरल ड्यूटी के लिए चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे 1 से 10 सितम्बर 2025 के मध्य अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन दिवसों में जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय, रायगढ़ में उपस्थित होकर कर्तव्य ग्रहण करें।