बिलासपुर,17 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक के बाद एक धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा कर जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जोंधरा गांव में एक ग्रामीण के घर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।