रायपुर, 07 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई ‘पीएम सूर्यघर दृ मुफ्त बिजली योजना’ रायगढ़ जिले में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 197 घरों में सौर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे संबंधित परिवारों को बिजली बिल से मुक्ति मिली है और वे ऊर्जा उत्पादक बनकर आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रहे हैं।
स्थापित सौर संयंत्रों के माध्यम से प्रत्येक परिवार को प्रति माह 3,000 से 5,000 रुपये तक की सीधी बचत हो रही है। कई हितग्राही ग्रिड में अतिरिक्त बिजली भेजकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं। इससे न केवल घरेलू खर्च में कमी आई है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाई जा रही है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत विभिन्न क्षमताओं के सौर संयंत्रों पर शासन द्वारा आकर्षक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 1 किलोवाट संयंत्र से प्रति माह लगभग 120 यूनिट बिजली उत्पादन संभव है। इस पर 30,000 रूपए केंद्र सरकार एवं 15,000 रूपए राज्य सरकार, कुल 45,000 रूपए की सहायता उपलब्ध है। उपभोक्ता को लगभग 15,000 रूपए स्वयं वहन करना होता है। 2 किलोवाट संयंत्र से प्रति माह 240 यूनिट बिजली उत्पादन होता है, जिस पर कुल 90,000 रूपए (60,000 रूपए केंद्र से एवं 30,000 रूपए राज्य सरकार की ओर से) की सब्सिडी मिलती है। उपभोक्ता का अंशदान 30,000 रूपए है। 3 किलोवाट संयंत्र से प्रति माह 360 यूनिट बिजली उत्पादन संभव है, जिस पर 1,08,000 रूपए (78,000 रूपए केंद्र सरकार द्वारा तथा 30,000 रूपए राज्य सरकार) की सहायता दी जाती है। उपभोक्ता को केवल 72,000 रूपए वहन करना होता है, जो बैंक ऋण के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
ग्राम नंदेली निवासी श्री महेश्वर पटेल ने कुसमुरा उपसंभाग के अंतर्गत 5 किलोवाट क्षमता का सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किया है। वे इस क्षेत्र के पहले हितग्राही हैं जिन्होंने इस योजना के तहत सौर संयंत्र लगाया। श्री पटेल अब बिजली बिल से मुक्त होकर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गए हैं। उनकी सफलता ने अन्य ग्रामीणों को भी इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ उपभोक्ताओं को पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक
https://pmsuryaghar.gov.in/#/
पोर्टल या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ता अपने क्षेत्र के नजदीकी सीएसपीडीसीएल कार्यालय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ऑनलाइन वेंडर चयन कर सीधे आवेदन भी कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न स्थलों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खरसिया वितरण केंद्र अंतर्गत टाउन हॉल मैदान में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 19 उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया। वहीं पुसौर वितरण केंद्र कार्यालय में भी योजना के अंतर्गत 24 उपभोक्ताओं का पंजीयन पूर्ण किया गया। यह योजना न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम है, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण और पर्यावरणीय सुधार की दिशा में भी एक प्रभावशाली पहल के रूप में उभर रही है।