रायगढ़, 21 अगस्त 2025
कोतवाली पुलिस ने सूने घर से गैस सिलेंडर और बर्तन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल है। मामला 1 अगस्त का है जब चांदनी चौक धोबीपारा निवासी ज्योति बरेठ अपने मायके ग्राम मदनपुर खरसिया गई थी। 17 अगस्त को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान के छत का एलबेस्टर टूटा हुआ है और घर में रखे दो गैस सिलेंडर, चूल्हा, चार पीतल के घघरा, एक पंखा, एक तराजू और कांसे की थाली समेत करीब आठ हजार रुपए का सामान चोरी हो गया है। उनकी शिकायत पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 416/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस ने संदेही चुडामणी उर्फ नानू बरेठ और एक किशोर को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ ज्योति बरेठ के सूने मकान में चोरी की थी। आरोपी चुडामणी उर्फ नानू बरेठ ने चोरी के बंटवारे में मिले एक गैस सिलेंडर, पंखा और तराजू का ठिकाना बताया। उसकी निशानदेही पर नाले किनारे झाड़ियों से यह सामान बरामद किया गया। आरोपी चुडामणी उर्फ नानू पिता गोरे लाल बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी चांदनी चौक धोबीपारा रायगढ़ को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। दो आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक मनोज पटनायक और उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही।